अफगानिस्तान और NEWZEALAND का टेस्ट
टेस्ट टीम का ऐलान हो चूका है और 5 खिलाडियों का उसमे से नाम कट चूका है 5 बड़े खिलाड़ी है जो लगातार टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन अब उनको अगले टेस्ट में मौका नहीं दिया जायेगा लेकिन अगर आप ये सोच रहे है कि ये टीम इंडिया का टेस्ट मैच है तो आप गलत सोच रहे है ये टेस्ट मैच अफगानिस्थान और NEWZELAND का टेस्ट मैच है
ये टेस्ट मैच इंडिया में होगा
वैसे तो अफगानिस्तान और NEWZEALAND खेलेंगे आपस में लेकिन ये टेस्ट मैच इंडिया में होगा तारीख होगी 9 सितम्बर,9 सितम्बर को एक मात्र टेस्ट मैच अफगानिस्तान और NEWZELAND के बिच खेला जाना है और ये मुकाबला भारत के ग्रेटर नॉएडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्राउंड पर होने जा रहा है
15 सदस्य कि टीम का ऐलान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आगामी टेस्ट के लिए सुरुँआती टीम कि घोषणा कर दी है एसीबी ने फ़िलहाल 20 खिलाडियों को चुना है लेकिन मुकाबला सुरु होने से पहले 5 खिलाडियों का पत्ता कट जायेगा और 15 सदस्य कि टीम का ऐलान हो जायेगा बता दे अफगानिस्तान कि टीम भारत के लिए 28 अगस्त को भारत के लिए रवाना होगी और ग्रेटर नॉएडा में एक हफ्ते के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी
इसे भी पड़े : IPL की इस टीम में KL राहुल के लिए इस फ्रेंचाइजी से डील फाइनल
अफगानिस्थान टीम इतिहास में पहली बार
अफगानिस्तान कि कमान हस्मातुल्लाह शहीदी संभालेंगे बता दे अफगानिस्थान टीम इतिहास में पहली बार NEWZELAND के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने जा रही है साथ ही एसीबी पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में NEWZELAND कि मेजबानी करने जा रहा है चयन समिति के अधिकारियो ने बताया कि खिलाडियों के प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए कैंप के आखिर में फाइनल टीम कि घोषणा कि जाएगी
टीम का अनाउंसमेंट
हस्मातुल्लाह शहीदी,इब्राहीम हसन,अब्दुल मालिक,रहमत शाह,बहिर शाह महबूब,इकराम अलीखेल,सहिदुल्लाह कमाल,गुलबदीन नायब,अफ़सर जजई,अजम्तुल्लाह उमरजई,जियाउर्हमन अकबर,शम्सुर रहमान,कैस अहमद,जाहिर खान,निजत मसूद,फरीद अहमद मालिक,नवीन जद्र्न,खलील अहमद,यामा अरब
इसे भी पड़े : WTC फाइनल से 2 टीम की हुई विदाई, अब 7 टीमो में टॉप 2 की लड़ाई सुरु
बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं है
गौर करने वाली बात ये है कि इसमें दो से तीन बड़े खिलाड़ी है हि नहीं जैसे कि राशिद खान,नवीन उलख,मोहम्मद अबी,हज़तुल्लाह जजाई,मुजीबुर रहमान इनका नाम भी गायब है याने कि ये 5 बड़े खिलाड़ी इस टीम में चुने हि नहीं गए है टेस्ट मैच newzeland से है इंडिया हि कंडीशन में है
तालिबान कि सरकार
अगर अप ये सोच रहे है कि इंडिया में ये मैच क्यों है तो आपको ये बता दू अफगानिस्थान में तालिबान कि सरकार आ चुकी है वह पे क्रिकेट खेलने कि स्थितिया है नहीं तो अफगानिस्थान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI के साथ मिलकर ये फैसला किया BCCI ने साथ दिया अफगानिस्थान क्रिकेट बोर्ड का और उनको हमारा ग्राउंड उपलब्ध करवाया प्रैक्टिस करने के लिए तो फिर अफगानिस्तान ने सोचा कि इंडिया में हि मैच करवा लिया जाये