Sarfaraz Khan का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता, हो रही हो बिना गलती की सजा Selectors का बयान

सरफ़राज़ खान को क्यों टीम से हटाया चीफ सिलेक्टर ने खुद बताया अब कटने वाला है टीम इंडिया से भी पत्ता जी हां आपको सुनकर हैरानी हो रही हो लेकिन यह बात सच है

Sarfaraz Khan का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता

दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफ़राज़ खान का अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से पत्ता काटने वाला है सरफ़राज़ खान एक ऐसे बदकिस्मती का शिकार होने जा रहे है जो कि सायद हि कोई क्रिकेटर अपनी किस्मत में लाना चाहेगा और इस बात को लेकर अब एक बड़ा बयान भी आ चूका है

Sarfaraz Khan का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता, हो रही हो बिना गलती की सजा Selectors का बयान

तो आखिर किसने दिया है बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के चेइफ सिलेक्टर रह चुके कृष्णाचार्य श्रीकांत ने सरफ़राज़ को लेकर एक बड़ी बात कही है यह मानते है कि सरफ़राज़ को टीम इंडिया में उनके जूनियर होने कि सजा मिल रही है और यही वजह है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भी सायद ही खेलते हुए नज़र आएँगे

सिलेक्शन कमिटी

गौर तलब है कि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से 2 टेस्ट मैचो कि सीरीज खेलनी है सिलेक्शन कमिटी ने इस सीरीज के लिए जिस 16 सदस्य टीम का ऐलान किआ है उस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो कि दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में खेल रहे थे इनमे से एक सरफ़राज़ खान भी थे लेकिन चेन्नई टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वाड में सरफ़राज़ एक लौटे ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें बांग्लादेश पहले टेस्ट के लिए चुने जाने के बावजूद दलीप ट्रॉफी से बहार नहीं किया गया है और इसी बात को कृष्णाचार्य श्रीकांत एक बड़ा संकेत मानते है सरफ़राज़ खान को चेन्नई टेस्ट के प्लेयिंग 11 में नहीं शामिल किया जाएगा

कृष्णा चर्या श्रीकांत ने कहा है

ईमानदारी से कहू तो मुझे सरफ़राज़ के लिए बुरा लग रहा है टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है आप अच्छा खेल रहे होते है लेकिन जब कोई बड़ा खिलाडी वापस आता है तो आपको अपनी जगह गवानी पड़ती है उद्धरण के लिए रिषभ पंत कि वापसी हो रही है जिसकी वजह से ध्रुव जुरेल और सरफ़राज़ खान अपनी जगह गवा रहे है के एल राहुल आ रहे है मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी अपने पास रख रहे है न्यूजीलैंड भी आ रहे है के एल राहुल ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है,ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज

इसी साल कि सुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टेस्ट सीरीज में अपना शानदार debue दिखने वाले सरफ़राज़ खान टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते है यू तो सरफ़राज़ खान विकेट कीपिंग भी कर सकते है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले से हि सेलेक्टोर्स ने 3-3 विकेट कीपर्स के विकल्प टीम में रखे है

बैकअप विकेट कीपर

रिषभ पंत के अलावा टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल और बैकअप विकेट कीपर के तौर पर के एल राहुल भी मौजूद है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में debue करने वाले सरफ़राज़ खान के करियर को देखा जाए तो अपने तीन टेस्ट के करियर में

टेस्ट 03
रन 200
बेस्ट 68*
औसत 50.00
50 3

अप को बता दे

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले 12 सितम्बर को चेन्नई में प्री सीरीज कैंप सुरु करने जा रही है लेकिन सरफ़राज़ खान टीम इंडिया के इस कैंप का हिस्सा नहीं बन पाएँगे इस दौरान सरफ़राज़ खान को 12 सितम्बर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के दुसरे दौर के मैच खेलने है सरफ़राज़ दलीप ट्रॉफी में इंडिया टीम बी का हिस्सा है और इंडिया सी के खिलाफ मैच खेलते हुए नज़र आएँगे

पहले मैच के राउंड में इंडिया ए

दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के राउंड में इंडिया ए के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था इंडिया बी के लिए पारी में जहा उन्होंने 46 बनाए थे तो इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया था साथ हि उन्होंने इंडिया ए कि जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी

देखा जाए तो

कुल मिलाकर देखा जाए तो चोट से उभर कर वापसी करने वाले के एल राहुल टीम इंडिया के प्लेयिंग 11 में मिडिल ऑर्डर में पहली पसंद के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे रहे है ऐसे में अगर सरफ़राज़ खान दलीप ट्रॉफी के दुसरे दौर के मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर लेते है तो मुमकिन है कि उन्हें बेंच पर हि बैठ कर चेन्नई टेस्ट में वक्त बिताना पड़ेगा

Leave a Comment