ICC World Test Championship 2023-2025 के लिए team india की जगह हुई पक्की, यहाँ जानिए कैसे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2025 कि रेस अब रोमांचक हो चुकी है क्युकी टीम इंडिया तो लगभग पक्की है लेकिन दो टीमो में लड़ाई है ऐसे में इंग्लैंड और पाकिस्तान कि अब लगभग विदाई तय है क्युकी अब पॉइंट्स टेबल रोमांचक हो चूका है

पॉइंट्स टेबल बदल गया

हाल ही में कुछ उलट फेर देखने को मिले टेस्ट क्रिकेट में और उसके बाद तो पॉइंट्स टेबल इतना बदल गया की कई साडी टीमे अब बहार होते हुए नज़र आ रही है

इसे भी पड़े : IPL की इस टीम में KL राहुल के लिए इस फ्रेंचाइजी से डील फाइनल

ICC World Test Championship 2023-2025 के लिए team india की जगह हुई पक्की, यहाँ जानिए कैसे

पॉइंट्स टेबल

team played won lost draw points pCT
INDIA 96217468.52
AUSTRALIA 128319062.50
NEW ZELAND 63303650.00
BANGLADESH 63303345.83
SRI LANKA 73403642.86
ENGLAND 168718142.19
SOUTH AFRICA 62312838.89
PAKISTAN 72501619.05
WEST INDIES 91622018.52

तो यहाँ पर सिर्फ भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कि जगह लग रही है कि ये टीमे आगे जा सकती है लेकिन बाकि टीमो का हाल बेहद बुरा है

इसे भी पड़े : IPL 2025: KKR टीम का नया मेंटर बनेगा ये खिलाड़ी

हुआ कुछ ऐसा की

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया और श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया जिसके बाद WTC का पॉइंट्स टेबल बदल गया पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल कि रेस से बहार हो चुके है लगभग तो बांग्लादेश साउथ अफ्रीका श्रीलंका वेस्ट इंडीज के लिए हालत काफी मुस्किल है

रेस आसान

भारत के लिए फाइनल कि रेस आसान हो गई है क्युकी भारत के 10 WTC के मैच बचे है और दो बांग्लादेश, तीन न्यूजीलैंड,और 5 ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत इस वक़्त 68.51% के साथ सबसे ऊपर चल रही है और 10 में से 5 टेस्ट मैच जीत जाते है तो इन्हें फयदा हो जाएगा

भारत फाइनल में

भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से भीड़ सकती है पिछली दो WTC फाइनल कि बात तो दोनों बार भारत वह पहुची थी लेकिन हरी थी तो भारत को सिर्फ 5 मैच जीतने है फिर WTC के फाइनल में पहुच जाएँगे

कौनसी टीमो को कितने मैच जीतने है

ऑस्ट्रेलिया (62.50%) 7 में से 4 मैच जीतने है
न्यूजीलैंड ( 50.00%) 8 में से 6 मैच जीतने है
बांग्लादेश (45.83%) 6 में से 4 टेस्ट जीतना है
श्रीलंका (42.86%) सभी 6 मैच जीतना है
इंग्लैंड (42.19%) दुसरो पर निर्भर रहना होगा
साउथ अफ्रीका (38.89%) 6 में से 6 मैच जीतना है
पाकिस्तान (19.05%) सभी मैच जीतना होगा
वेस्ट इंडीज (18.52%) जीत कर भी बाहर

Leave a Comment