सरफ़राज़ खान और मुशीर खान इंडियन क्रिकेट के दो भाइयो कि जोड़ी दोनों हि इंडिया बी कि तरफ से दलीप ट्रॉफी में खेल रहे है गुरुवार 5 सितम्बर से सुरु हुए मैच कि पहली पारी में सरफ़राज़ कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उनके भाई ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया
सेंचुरी पर सरफ़राज़ और सूर्यकुमार यादव कि रिएक्शन
उनके भाई ने कमाल कि सेंचुरी मार दी और अब इस सेंचुरी पर सरफ़राज़ और सूर्यकुमार यादव कि रिएक्शनस वायरल हुए चिन्ना स्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मैच में मुशीर ने नंबर 3 पर बत्टिंग कि अभिमन्यु इश्वारण कि कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग कि टीम का पहला विकेट 33 रन पर गिरा कप्तान अभिमन्यु को आवेश खान ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथो कैच आउट करवाया
सरफ़राज़ आउट
वो 13 रन बना पाए फिर आई बारी मुशीर कि उन्होंने एक चोर से मामला संभल लिया हलाकि दुसरे एंड से उनको कोई सपोर्ट नहीं मिला एक के बाद एक विकेट गिरते रहे 53 के टोटल पर दुसरे ओपनर यशस्वी जैश्वल 67 के टोटल पर मुशीर के बड़े भाई सरफ़राज़ आउट हो गए फिर रिषभ पंत भी बहुत देर तक नहीं टिके 80 के टोटल पर वो चौथे विकेट के रूप में आउट हुए
इसे भी पड़े : IPL 2025: KKR टीम का नया मेंटर बनेगा ये खिलाड़ी
डबल डिजिट तक पहुच पाए
और इसी टोटल पर नितीश कुमार रेड्डी भी वापस लौट गए कहते विकेट के रूप में वाशिंगटन सुन्दर 89 के टोटल पर आउट हुए जबकि 94 तक आते आते साईं किशोर भी वापस लौट गए इन बल्ले बजो में बस यशस्वी और इश्वारण ही डबल डिजिट तक पहुच पाए थे 94 में सत्व विकेट गिरने के बाद
मुशीर का अच्छा साथ दिया
क्रीज़ पर आए नवदीप सैनी इन्होंने मुशीर का अच्छा साथ दिया दोनों ने मिलकर 108 रनों कि सजेदारी कि और दिन का खेल ख़तम होने तक टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया मुशीर ने 205 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कि शतक के साथ ही वो दलीप ट्रॉफी कि अपनी पहली पारी में ही सेंचुरी मरने वाले प्लेयर्स कि लिस्ट में भी शामिल हो गए
इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ही RR की बड़ी चाल सभी टीमें हैरान
सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी करी
मुशीर ने कुलदीप यादव कि गेंद पर क्विक सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी करी और उनकी सेंचुरी आते ही भाई सरफ़राज़ खान ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मनाया इस सेंचुरीऔर जश्न का विडियो BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है
instagram अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए लिखा
ये मुशीर कि तीसरी फर्स्ट क्लास सेंचुरी थी मुशीर कि सेंचुरी पर टीम इंडिया के टी-20 captain सूर्यकुमार यादव ने भी खूब सेलिब्रेट किया उन्होंने अपने instagram अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए लिखा”मेरे भाई कि कमाल कि पारी ड्यूटी के बाद रोज़ प्रैक्टिस जीतना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस सरफ़राज़ खान बड़ा भाई खुश होगा”
अपनी टीम के लिए 50% से ज्यादा रन
दिन का खेल ख़तम हुआ तो इंडिया बी ने 7 विकेट खो कर 202 रन बनाए थे मुशीर 227 गेंदों पर 105 रन बना कर नाबाद थे अपनी पारी में 10 चौके और 2 छके लगाने वाले मुशीर ने पहले दिन अपनी टीम के लिए 50% से ज्यादा रन का योगदान दिया इनके साथ नाबाद लौटे नवदीप सैनी ने 29 रन कि पारी खेली उन्होंने इसके लिए 74 गेंदों का सामना किया इंडिया ए के लिए आकाशदीप खलील अहमद और आवेश खान ने दो दो विकेट निकले