नमस्कार दोस्तो हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के वर्तमान head कोच गौतम गंभीर के बारे में उनको ले कर के जोगिन्दर शर्मा द्वारा किया गया है बड़ा दावा उनका कहना है की गौतम गंभीर ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक सकते हम आपको बता दे की ये वही जोगिन्दर शर्मा है जो की 2007 T20 वर्ल्ड कप के हीरो रहे चुके है तो चलिए जानते है आखिर उन्होंने क्यों किया ऐसा दावा?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच
पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने है अभी वर्तम में खेली जा रही भारत बनाम श्री लंका की श्रंखला के साथ गौतम गंभीर बतौर हेड कोच उनकी जर्नी की शुरुआत हुई. जिसमे टीम इंडिया का शानदार प्रदशन रहा टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे थे और 3.0 से भारत ने ये T20I श्रंखला अपने नाम की
इतनी शानदार शुरुआत के बाद भी जोगिन्दर शर्मा का ये कहना की गौतम गंभीर ज्यादा लम्बे समय तक टिक नहीं पाएंगे कुछ आश्चर्यजनक लगता है और बस यही हाल ही में हुए आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के अगुवाही में इस साल KKR ने विनिंग ट्रॉफी उठाई है इसके बाद भी जोगिन्दर शर्मा का ऐसा कहना चौकाने वाली बात है तो चलिए जानते है की जोगिन्दर शर्मा ने ऐसा क्यों कहा ?
जोगिन्दर शर्मा ने कहा (गौतम गंभीर ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगा)
ये शब्द जोगिन्दर शर्मा के है जोकि उन्होंने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर उनका पॉडकास्ट मिल जायेगा
गौतम गंभीर टीम को सँभालने वाला है लेकिन पैर मेरा ये मन्ना है है की गौतम गंभीर ज्यादा लम्बे समय तक टिक नहीं पायेगा !
क्युकी गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते है हो सकता है किसी प्लेयर से मन मुटाव हो जाये “मैं विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूँ ” गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते है की दुसरो को पसंद नहीं आते |
गैटम गंभीर सीधी बात करने वाला है वो किसी के पास जाने वाला नहीं है गौतम गंभीर चापलूसी करने वाला बंदा नहीं है उसको क्रेडिट देने वाले हम लोग है वो अपना काम करता है, सच्चे दिल से करता है, बड़ी ईमानदारी से करता है |