आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिहाज़ से बहुत बड़ी खबर आई है और रिटेंशन को लेकर बहुत बड़ा अपडेट, चेन्नई सुपर किंग्स कि लिहाज़ से आया है जाहिर तौर पर चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी को retain करेगी या नहीं करेगी
रविन्द्र जड़ेजा को करेगी या नहीं करेगी वो कौनसे 5 खिलाड़ी होंगे जिन्हें चेन्नई retain करने वाली है और कौनसा वो सबसे बड़ा सुपरस्टार खिलाड़ी है जिसे चेन्नई retain नहीं करने वाली है
सबसे पहली बड़ी खबर ये है
महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई कि टीम retain करने वाली है इसका मतलब साफ है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई कि टीम retain करने वाली है 5 retain खिलाडियों में महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है
इसे भी पड़े : ICC World Test Championship 2023-2025 के लिए team india की जगह हुई पक्की
चेन्नई इन 5 खिलाडियों को Retain करने वाली है
उसमे है महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, रविन्द्र जड़ेजा,शिवम् दुबे, मथिशा पथिराना इन खिलाडियों ने पिछले कई सालों से चेन्नई का अच्छा साथ निभाया है और अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कई मैच भी जिताए है ये 5 खिलाडियों को चेन्नई सुपर किंग्स कि टीम retain करने वाली है
इसे भी पड़े : KKR जारी करेगी अपने 6 खिलाड़ियों की रिटेन List
उन 2 खिलाडियों का क्या
वो खिलाड़ी है डेविन कोनवे जिसने साल 2023 में बेहतरीन परफॉरमेंस करके दिखाया था उसके बाद दीपक चाहर इन्हें चेन्नई ने बहुत महंगे दामो में ख़रीदा था इन दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स बहार का रास्ता दिखने वाली है इनके जैसे कई खिलाड़ी और भी है
डेरेन मिचेल है अच्छे ऑलराउंडर माने जाते है मोईन अली है काफी वक़्त से चेन्नई के साथ है रचिन रविन्द्र भी है ये भी अच्छे ऑलराउंडर माने जाते है तो कई सरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें टीम से बहार का रास्ता दिखाया जाएगा