जैसा कि आप सभी जानते है कि आईपीएल 2025 से पहला मेगा ऑक्शन होने जा रहा है जिसमे सभी 10 टीमो को अपनी स्क्वाड में से 4 खिलाडियों को रोक कर सभी खिलाडियों को रिलीज़ करना होता है इस वजह से इस बार के मेगा ऑक्शन में काफी मज़ा आने वाला है आज हम बताने वाले है क्या होने वाला है मुंबई का प्रोबेबल स्क्वाड
पिछला सीजन मुंबई का अच्छा नही गया
पिछली बार का सीजन मुंबई का अच्छा नही गया था मुंबई कि टीम ने रोहित शर्मा कि जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जिसके बाद पूरी टीम 2 ग्रुप में बट गयी कुछ प्लेयर रोहित शर्मा कि तरफ कुछ हार्दिक पंड्या कि तरफ ऐसे में टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं रहा था
इस वजह से उनका पूरा सीजन ख़राब गया इस बार मुंबई इंडियन की एक समस्या और बन गई सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान बन गए है तो एस एमे अब किसे आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाया जाए
इसे भी पड़े : IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ही RR की बड़ी चाल सभी टीमें हैरान
रोहित शर्मा
यह भारतीय टीम के कप्तान तो है ही लेकिन मुंबई के कप्तान नहीं है रोहित शर्मा कि कप्तानी में मुंबई कि टीम 5 बार आईपीएल कि ट्रॉफी जीत चुकी है लेकिन फिर भी उनके योगदान को भुला कर मुंबई ने हार्दिक को कप्तानी दी थी रोहित शर्मा भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज है
तो ऐसे में मुंबई कि टीम रोहित को छोड़ने कि गलती कभी नहीं करने वाली है रोहित शर्मा इस बार मुंबई की तरफ से कप्तानी करेंगे या नहीं इसकी कोई गारेंटी नहीं है लेकिन ये इस बार फिर से मुंबई कि तरफ से खेलेंगे
इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर 8 बड़ी अपडेट: मेगा ऑक्शन की Date सामने आई
सूर्यकुमार यादव
मुंबई कि टीम आईपीएल 2025 में माना जा रहा है की सूर्या कुमार यादव को captain बनाने वाली है क्युकी सूर्यकुमार भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में पर्मानेंट कप्तान बन चुके है तो ऐसे में मुंबई चाहेगी की सूर्यकुमार कमांड संभाले सूर्यकुमार का योगदान मुंबई कि टीम में काफी ज्यादा रहा है काफी लंबे समय से मुंबई के लिए खेलते हुए आ रहे है
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा खेलते हुए नज़र आने वाले है आईपीएल 2024 का सीजन काफी बढ़िया गया था मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज है जबसे मुंबई कि टीम ज्वाइन कि है तब से शानदार बल्लेबाजी कर रहे है
रहमानुल्लाह गुरबाज़
अफगानिस्थान के विकेट कीपर बल्लेबाज को मुंबई कि टीम टार्गेट रही है इससे पहले गुरबाज KKR कि तरफ से खेलते थे जहा पर प्रदर्शन काफी शानदार रहा था यह एक ओपनर बैट्समैन है और साथ हि विकेट कीपिंग कि जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाते है
ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ इंडिया के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को अपनी स्क्वाड में शामिल कर सकती है इससे पहले ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे दिल्ली को कई सरे मुकाबले अपने बल्ले के दम पर जीता चुके है इस बार मेगा ऑक्शन के कारण दिल्ली कि टीम चाह कर भी स्टब्स को अपनी टीम में नहीं रख सकती है
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टार्गेट कर रही है दोस्तों अप सोच रहे होंगे कि मैक्सवेल मुंबई कि टीम में कैसे हो सकते है RCB कि टीम इन्हें रिलीज़ कर रही है और मुंबई हार्दिक को रिलीज़ कर रही है तो ऐसे में मुंबई को एक और बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर मैक्सवेल सबसे बढ़िया रहेंगे
जसप्रीत बुम्रह
मुंबई कि टीम में शामिल रहेंगे मुंबई कि टीम के पास सबसे खतरनाक गेंदबाज है और इस खिलाड़ी को मुंबई कि टीम किसी भी कीमत में छोड़ नहीं सकती इनकी गेंदबाजी दुनिया भर के कई बल्लेबाज नहीं खेल पते टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को जिताने में बुम्रह का सबसे अहम योगदान रहा था
नितीश कुमार रेड्डी
ऑलराउंडर बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी को मुंबई कि टीम टार्गेट कर रही है इससे पहले ये हैदराबाद के लिए खेलते थे आईपीएल 2024 में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी कि थी मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज है इन पर सभी कि निगाहे टिकी हुई है यह तेज़ गेंदबाजी भी कर लेते है
बाकी खिलाडियों के नाम
रविचंद्रन आश्विन इन्हें मुंबई कि टीम अपनी स्क्वाड में शामिल कर सकती है यह एक स्पिनर गेंदबाज है इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ जयदेव को भी मुंबई कि टीम में शामिल कर सकते है तो वही पर एक और तेज़ गेंदबाज रेस टापली को मुंबई कि टीम मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है