IPL 2025 News: IPL 2025 को लेकर आईपीएल की सभी 10 की 10 टीमो के रेगार्डिंग और मेगा ऑक्शन को लेकर जितनी भी बड़ी और इम्पोर्टेन्ट अपडेट निकल कर आ रही है उन सभी को लेकर हम आपके सामने आ चुके है
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से
जहाँ पर मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स कि टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी जो 5 रिटेंशन और उनके शार्ट लिस्ट कर दिया है इन 5 रिटेंशन में हमें देखने को मिलते है महेंद्र सिंह धोनी का ऋतुराज गायकवाड, रविन्द्र जड़ेजा, शिवम् दुबे, मतिशा पथिराना का बताया जा रहा है
इस बार महेंद्र सिंह धोनी को सबसे कम पैसो में retain किया जाएगा क्युकी धोनी खुद भी चाहते है और CSK के बिच में म्यूच्यूअल अग्रीमेंट भी हो चूका है कि महेंद्र सिंह धोनी को कम से कम पैसो में retain किया जाए इसके साथ ही दीपक चाहर हमें CSK कि साइड से retain होते हुए देखने को नहीं मिलने वाले है
इसे भी पड़े : IPL 2025 के लिए MI की Playing 11 हुई तैयार
आकाश चोपड़ा कि साइड से
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आईपीएल में वैसे तो RCB को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है कि RCB ने टाइटल नहीं जीते है लेकिन इनके हिसाब से RCB कि टीम से ज्यादा जिन दोनों टीमो को ट्रोल किया जाना चाहिए उसमे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब का नाम आता है इनके हिसाब से पंजाब किंग्स कि टीम अभी तक हमें सिर्फ 2 हि बार प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करते हुए नज़र आई है
वाही दूसरी तरफ अगर हम DC कि बात करे तो उन्होंने भी 16 सीजन में अभी तक सिर्फ 6 हि बार क्वालीफाई किया है लेकिन RCB कि बात की जाए तो ये अभी तक 24 सीजन में 9 बार प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुके है तो इनके हिसाब से जहा RCB कि टाइटल के लिए ट्रोल करना बिलकुल सही है लेकिन दूसरी तरफ RCB भी काफियो ज्यादा कंसिस्टेंट टीम है तो उनको PBKS और DC जैसे टीमो से ज्यादा रिस्पेक्ट डी जानी चाहिए
इसे भी पड़े : KKR जारी करेगी अपने 6 खिलाड़ियों की रिटेन List
युवराज सिंह की साइड से
दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि युवराज सिंह हमें पंजाब किंग्स कि टीम या फिर गुजरात कि टीम में कोचिंग के तौर पर देखने को मिल सकते है लेकिन अब युवराज सिंह ने खुद इक्चा जताई है कि अगर उनको कोचिंग का कोई भी ऑफर आता है तो ये मुंबई इंडियनस कि टीम में इंट्रेस्टेड है उन्होंने कहा रोहित शर्मा कि मुंबई इंडियनस उनकी हमेशा से ही FAVOURATE रही है
और रोहित जिस तरीके से मुंबई कि टीम को लीड करते थे और उसके साथ ही MI का जैसा परफॉरमेंस रहा इसके साथ हि युवराज भी पास्ट में मुंबई कि साइड से खेल चुके है तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा कोई ऑफर मुंबई कि साइड से आता है तो ये सबसे ज्यादा इंट्रेस्टेड रहेंगे
बिग नेम्स
सबसे पहली रिलीज़ लिस्ट आईपीएल 2025 कि जिसमे आपको सबसे बड़े नाम देखने को मिलने वाले है जहा पर राजस्थान रॉयल्स कि साइड से युज्वेंदर चहल इसके साथ हि कोलकाता की तरफ से फील साल्ट RCB कि साइड से फाफ डूप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई कि साइड से दीपक चाहर मुंबई कि साइड से इशान किशन ये वो बड़े 6 नाम है जो कि हमें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज़ होते हुए देखने को मिल चुके है
वोल्टेज चैंपियनशिप के रेगार्डिंग
जहा पर भारत कि टीम WTC में अब पहले नंबर पर आ चुकी है कल भारत ने बांग्लादेश को हराया था तो जहा पर WTC कि टेबल पर भारत कि टीम सबसे ऊपर देखने को मिल रही है दुसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तीसरे पर न्यूज़ीलैड और चौथे पर श्रीलंका का नाम आता है काफी हाई चांसेस है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में ये वापस से WTC मेत्च का फाइनल होगा
युजवेंद्र चहल कि साइड से
ये हमें RCB वापस से अपना return करते हुए देखने को मिल सकते है क्युकी राजस्थान कि टीम चाह कर भी चहल को retain नहीं कर पा रही है ऐसे में राजस्थान चहल ने राजस्थान कि टीम से कहा था कि इस बार वो ऑक्शन में जाने के लिए इंट्रेस्टेड है क्युकी चहल कि पहली प्रायोरिटी हमेशा से RCB कि टीम रही है ऐसे में rcb के पास एक चांस रहेगा कि चाहलको RCB में वापस लेकर आजाए