IPL 2025- RCB ने 4 खिलाड़ी Retained किये, तो वही 1 RTM और 1 Uncapped खिलाड़ी भी है यहाँ जानिए कौनसे खिलाड़ी रिटेन हुए

आईपीएल 2024 में RCB कि टीम ने सेकंड हैफ में काफी अच्छा परफॉरमेंस किया था और ये टीम हमें काफी अच्छा परफॉरमेंस करते करते प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए भी नज़र आई थी हालाकि RCB कप जितने का सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन इसके बावजूद इन्हें लास्ट इयर काफी ज्यादा कमजोर टीम होने के बावजूद काफी ज्यादा पॉजिटिव देखने को मिले थे

IPL 2025- RCB ने 4 खिलाड़ी Retained किये

अब क्युकि इस बार मेगा ऑक्शन rules के हिशाब से आप लोग टीम में टोटल 5 प्लेयर्स को retain कर सकते है और इसके साथ हि आप एक UNCAPPED प्लेयर को भी retain कर पाएंगे तो इस लिस्ट में सबसे पहले हमें RCB कि पहली रिटेंशन के तौर पर नाम देखने को मिलता है

इसे भी पड़े : S Iyer मुंबई में और SKY हुये KKR में ट्रेड और भी अपडेट यहाँ जानिए

IPL 2025- RCB ने 4 खिलाड़ी Retained किये, तो वही 1 RTM और 1 Uncapped खिलाड़ी भी है यहाँ जानिए कौनसे खिलाड़ी रिटेन हुए

पहला रिटेंशन

विराट कोहली ऑब्वियस सी बात है विराट कोहली जितना मर्ज़ी खेलना चाहे RCB कि टीम तब भी उन्हें हि retain करेगी यहाँ पर अब हमें एक हि चीज़ देखने को मिलती है वो है price टैग के रेगार्डिंग कि कितने रूपए में विराट कोहली retain होना चाहते है क्युकि पहले विराट ने RCB को कहकर अपने price को 11 करोड़ करवा लिया था तो ऐसे में इस बार भी काफी हाई चांसेस है कि RCB कि टीम कि ध्यान में रखते हुए विराट अपने price को और भी ज्यादा कम करते हुए नज़र आयेंगे

इसे भी पड़े : रिंकू सिंह की कप्तानी में हुआ कमाल पहले मैच में टीम को जिताया

सेकंड रिटेंशन

मोहम्मद सिराज को काफी लोगो ने लास्ट इयर कि परफॉरमेंस के बाद ट्रोल किया था और कहा था कि वो सायद BANGLORE कि पिच पर RCB के लिए सूटेबल नहीं है लेकिन दिक्कत कि बात ये है कि इंडिया के पास आईपीएल के हिसब से बहुत अच्छे भारतीय तेज़ गेंदबाज अवेलेबल ही नहीं है ऐसे में हर एक टीम जिनके भी पास भारतीय तेज़ गेंद बाज़ है वो अपने तेज़ गेंदबाजो को मोस्टली retain हि करेंगे तो ऐसे में मोहम्मद सिराज को RCB किसी भी हालत में अपनी टीम से नहीं जाने देगी अगर ये विदेशी तेज़ गेंद बज होते तो टीम इन्हें रिलीज़ कर सकती थी

तीसरा रिटेंशन

रजत पाटीदार कि अगर बात कि जाये तो ये भी एक इंडियन मिडिल आर्डर बैट्समैन है जो कि RCB कि टीम के लिए हमें नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्ले बजी करते हुए नज़र आते है स्पिन को खेलने के लिए जाने जाते है क्युकि RCB कि टीम में लास्ट इयर स्पिन को लेकर काफी ज्यादा प्रॉब्लम आई थी लेकीन रजत पाटीदार एक ऐसे प्लेयर है जो कि स्पिन को काफी COMFORTABLY हैंडल करते है जिसकी वजह से ये हमें RCB के 3 रिटेंशन बनते हुए नज़र आएंगे

चौथा रिटेंशन

कैमरन ग्रीन के बारे में अगर बात कि जाए तो इनमे और विल जैकस में RCB को काफी बड़ा कंफ्यूजन रहेगा लेकिन इसके बावजूद कैम ग्रीन ALROUND एबिलिटी कि वजह से हमें RCB कि टीम में जिस तरीके से उन्होंने लास्ट इयर कैचेस लिए थे जिस तरीके से वो किसी भी फेस में बोलिंग कर सकते है इसके साथ ही batting भी आपकी करके दे सकते है उसकी वजह से इनको विल जक्स को ज्यादा प्रायोरिटी मिलने वाली है

5 वा प्लेयर जो कि RTM PLAYER होगा

अगर हम बात करे 5 व प्लेयर जो कि RTM PLAYER के तौर पर RCB विल जैकस को वापिस से खरीदने का try करने वली है हालाकि विल जैकस rcb को काफी कम price में इस बार मिल गए थे लेकिन इसके बावजूद अगर वो नीलामी में जाते है तो rcb के पास और कोई भी आप्शन नहीं है कि उनको वो अपनी टीम में RTM कार्ड के जरिये retain करे

क्युकि RCB कि टीम अगर कैम ग्रीन को नीलामी में भेजती है तो फिर कफी ज्यादा हाई चांसेस है कि कम ग्रीन 16 करोड़ से भी ऊपर कि बिडिंग में भी जा सकते है तो ये RTM प्लेयर के तौर पर हमें RCB कि टीम में वापस return करते हुए नज़र आयेंगे

बात करे UNCAPPED प्लेयर कि

UNCAPED प्लेयर के तौर पे RCB जीस भारतीय प्लेयर्स को retain करते हुए नज़र आने वाली है यहाँ पर हमें नाम देखने को मिलता है स्वप्निल सिंह का जहा पर लास्ट इयर RCB कि टीम में हमें स्वप्निल देखने को मिले थे और जिस तरीके स्वप्निल RCB के लिए गुड लक लेकर आये थे उसके बाद स्वप्निल कि ALLROUNDER एबिलिटी कि वजह से RCB कि टीम इनको अपनी टीम में UNCAPPED प्लेयर के तौर पर retain करने वाली है

Leave a Comment