IPL 2025: KKR टीम का नया मेंटर बनेगा ये खिलाड़ी, तो वही IPL के सबसे महंगे कोच बने राहुल द्रविड़

आज तारीख हो चुकी है 12 सितम्बर और हर रोज की तरह ही आज के दिन भी आईपीएल को लेकर क्रिकेट जगत को लेकर कुछ अच्छी और बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से सभी खबर के बारे में जानते है

आईपीएल 2025 को लेकर कुछ 7 बड़ी अपडेट

01. KKR टीम

KKR की टीम की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है जिसमे ये बात थी की जैक कैलेश से मेंटर को रूप में देख रही है लेकिन अब ये बात सामने आ रही है की कुमार संघकारा से KKR की टीम का मेंटर बनाने के लिए लगातार बात कर रही है इसके साथ साथ ये भी खबर सामने आ रही है की अब ये कुमार संघकारा को अपनी टीम में मेंटोर के रूप में देख सकती है

इसे भी पड़े : 1st टेस्ट की टीम आई ये 5 धुरंधरों की हुई विदाई,

IPL 2025: KKR टीम का नया मेंटर बनेगा ये खिलाड़ी, तो वही IPL के सबसे महंगे कोच बने राहुल द्रविड़

02. युवराज सिंह

युवराज सिंह की तरफ से भी खबर निकल के आ रही है की जिसमे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सोसल मिडिया के माध्यम से ये बात कही है की और उन्होंने MS धोनी के साथ साथ कपिल देव को भी लेकर बहुत बाते कर रहे है तो अब ऐसे में युवराज सिंह का भी स्टेटमेंट आ चूका है उन्होंने कहा है की मेरे पिता की कुछ मेटल प्राब्लम चल रही है तो ऐसे में वो ये सब बात कर रहे है तो ऐसे में उन्होंने अपने पिता की तरफ से माफ़ी भी मांगी है

इसे भी पड़े : जानिए RTM कार्ड क्या होता है और इसके जरिये टीम कितने खिलाड़ी ले सकती है

03. रिंकू सिंह

अगली अपडेट की बात करे तो ये आ रही है रिंकू सिंह की तरफ से है जहा इनको लेकर ये भी बात चल रही थी की रिंकू की सैलेरी बहुत कम है तो इस वजह से भी रिंकू kkr की टीम को छोड़ सकते है लेकिन ये सब बातो को खबरों को हटाके ये भी बात की है की ये रिंकू सिंह kkr की टीम के साथ खुश और kkr की टीम 55 lakh रुपय भी देती है तो भी ये kkr की टीम के साथ ही रहने वाले है

04. रिटेंशन

एक और बड़ी खबर निकल के आ रही है जोकि रिटेंशन को लेकर के है जिसमे 4+2 का यह पर नियम देखने को मिल सकता है जिसमे 3 इंडियन के साथ 2 विदेश और 2 पर rtm कार्ड जारी हो सकता है और सभी टीमो को 1 नवम्बर तक का time मिला है 1 नवम्बर तक सभी टीमें अपने रिटेन प्लेयर्स का नाम जारी करना होंगा

05. RR

RR की टीम की तरफ से अपडेट निकल के आ रही है जिसमे राहुल द्रविंड की तरफ से खबर ये है की आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कोच भी बन चुके है तो ऐसे में ये सबसे ज्यादा बड़े महंगे कोच भी बन चुके है

06. CSK

CSK की टीम की तरफ से भी अपडेट निकल के आ रही है की जिसमे ये भी खबर थी की CSK की टीम ऋषभ पंत को अपनी टीम में लेने के लिए सोच रही है साथ ही अपनी टीम का कप्तान बनाने के बारे में भी सोच रही है लेकिन अब ये बात भी सामने आ रही है की के एल राहुल के साथ भी ये टीम बात कर रही है

07. इंडियन डोमेस्टिक

ये अपडेट निकल के आ रही है इंडियन डोमेस्टिक की टीम की नई जर्सी को लेकर के भी खबर सामने आ रही है की दुलीप ट्राफी के लिए इंडियन टीम की नई जर्सी लोच हुई है जिसको एडीडास ने लौंच की है WTC के फाइनल में भी ऐसी जर्सी देखने को भी मिल सकती है

Leave a Comment