आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल कि सभी 10 टीमो को अपने अपने रिटेंशन और रिलीज़ प्लेयर्स का लिस्ट BCCI के सामने submit करना होगा और इसी को लेकर BCCI ने आईपीएल के रिटेंशन को लेकर का रूल अन्नोउंस कर दिया है
प्लयेर रिटेंशन से रिलेटेड
आज से एक महीने पहले यानि कि 31 जुलाई को रिटेंशन के ऊपर एक मीटिंग हुआ था इस मीटिंग में BCCI ने अपने सभी decesion प्राइवेट रखे थे और अब BCCI ने बताया है 3 सितम्बर से पहले आपको रिटेंशन के सभी rules OFICALLY देखने को मिल जायेंगे लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI चाहती है कि आईपीएल कि सभी टीमे अपनी टीम में MAXIMIUM 4 प्लेयर्स को retain करे यानि सभी 10 टीमे 4-4 प्लेयर्स को मेगा ऑक्शन से पहले retain कर सकती है
इसे भी पड़े : ICC की नई रैंकिंग आई टीम इंडिया के लिए 4 खुशखबरी लाई
RTM कार्ड के बारे में बात की जाये
RTM कार्ड यानि राईट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल ऑक्शन में 2-2 प्लेयर्स पे किया जा सकता है यानि कि आईपीएल कि सभी 10 टीमे मेगा ऑक्शन में दो खिलाडियों के ऊपर RTM कार्ड का इस्तेमाल कर पायेगी RTM में BASICALLY होता ऐसा है कि यदि किसी प्लेयर के ऊपर बिडिंग चल रहा हो और बिडिंग एंड हो गया तब वो आईपीएल टीम अगर उससे ज्यादा बिडिंग नहीं होता है तो उनकी कर्रेंट आईपीएल टीम उनको RTM कार्ड के ज़रिये उस प्लेयर को उस प्राइस पे अपनी टीम में शामिल कर सकती है
इसे भी पड़े : ICC के नए चेयरमैन जय शाह को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या होंगा पावर
रिटेंशन डेट के बारे में बात करे तो
आपको रिटेंशन नवंबर के अंत तक देखने को मिल जायेगा यानी कि नवंबर कि लास्ट वीक तक सभी टीमे retain और रिलीज़ प्लेयर्स कि ऑफिसियल लिस्ट submit करती हुई नज़र आएगी और रिटेंशन का सीधा live प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चेंनल में टेलीविज़न में किया जाएगा और मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करे तो jio cinema एप्लीकेशन में भी आईपीएल का रिटेंशन दिखाया जाएगा जहा पे आईपीएल के सभी 10 टीमो के मालिक एक के बाद एक करके retain प्लेयर्स कि लिस्ट जारी करेंगे